चंद्रपुर क्षेत्र में अधिकारियों के टकराव का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ा

 



चंद्रपुर क्षेत्र में अधिकारियों के टकराव का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ा 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां अधिकारियों के आपसी टकराव का सीधा असर कर्मचारियों पर पड़ता दिखाई दे रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पदस्थ एक उपक्षेत्रीय प्रबंधक के कंपनी आवास पर निजी कार्य करने वाले कंपनी के कर्मचारी को एक खान प्रबंधक ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक के निजी कार्य करने को मना कर दिया.

इस बात से नाराज उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने कथित तौर पर खान प्रबंधक के आवास पर तैनात कंपनी के सुरक्षा रक्षक को वहां पहरा देने से मना कर दिया, इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. 

बताया जा रहा है कि अधिकारी वर्ग के बीच समन्वय और तालमेल की कमी का खामियाजा सीधे कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है एक ओर जहां क्षेत्र में कई  समस्याएं हैं तो वही दूसरी ओर अधिकारी वर्ग उन समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय आपसी विवादों और निजी कार्यों में उलझे है.

कर्मचारी वर्ग में इस बात को लेकर रोष है कि कंपनी के कर्मचारी से अधिकारियों के निजी कार्य कराए जा रहे हैं जबकि अधिकारियों को लाखों रुपये का वेतन मिलता है कर्मचारियों का कहना है कि निजी कार्यों के लिए निजी कर्मचारियों की व्यवस्था की जानी चाहिए, न कि कंपनी के कर्मचारियों का दुरुपयोग किया जाना चाहिए.

इस मामले को लेकर जब संबंधित उपक्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. 

फिलहाल यह मामला चंद्रपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जिससे अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्षेत्रीय महाप्रबंधक क्या भूमिका लेते हैं.




Post a Comment

0 Comments