क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर लगे आरोपों की जांच प्रक्रिया पूर्ण !
◾जांच अधिकारी जल्द ही कर सकते हैं जांच रिपोर्ट प्रस्तुत
◾जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उठे सवालों पर अब लगेगा पूर्णविराम
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विगत कई दिनों से बहुचर्चित मामला अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है , चंद्रपूर क्षेत्र में कार्यरत क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच प्रक्रिया लगभग पूरी होने की जानकारी है जिससे जांच अधिकारी जल्द ही जांच की रिपोर्ट प्रबंधन के उच्चाधिकारियों को सौंप सकते हैं.
बता दें कि इस मामले में शुरुआत से ही जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे , ओर जांच प्रक्रिया में कुछ बिंदुओं को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया गया था तो वहीं इस मामले में जांच अधिकारी समेत क्षेत्रीय महाप्रबंधक शुरुआत से ही चुप्पी साधे हुए हैं अतः अब जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है जिससे अब उम्मीद जताई जा रही है कि इन सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच प्रक्रिया के अंतर्गत क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक ने अपना विस्तृत बयान जांच अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराया था उसके पश्चात उन्हें वर्तमान पद से रिलीव कर दिया गया है.
29 सितंबर को वेकोली मुख्यालय से जारी हुवे आदेशानुसार चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक को पेंच क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के ओएसडी ( OSD to AGM, पेंच क्षेत्र ) के रूप में पदस्थापित किया गया है जिससे अब रिक्त हुवे इस पद पर जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं होती, तब तक चंद्रपुर क्षेत्र में कार्यरत प्रशासन विभाग के वरि. प्रबंधन मानव संसाधन को क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक का कार्यभार सौंपा गया है.
अब सबकी नजर जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले रिपोर्ट पर टिकी है, जिससे यह साफ होगा कि महिला कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है और आगे की कार्रवाई क्या होगी. यदि जांच प्रक्रिया में आरोप सिद्ध होते हैं, तो आगामी दिनों में वेकोली के उच्चस्तरीय अधिकारी द्वारा कार्यवाही करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
0 Comments