क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर महिला कर्मचारियों द्वारा लगाए आरोपों की जांच अधर में
◾जांच दरम्यान क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक का तबादला
◾क्षेत्रीय प्रबंधन ओर जांच अधिकारी पर उठे सवाल
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कुछ महिला कर्मचारियों ने क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर आरोप ( Harassment, Misbehavior ) लगाए हैं, जिनकी जांच फिलहाल अधर में लटकी हुई प्रतीत हो रही है जांच पूरी होने से पहले ही उक्त अधिकारी का तबादला कर दिए जाने से पूरे मामले पर सवाल उठने लगे हैं।
बता दें कि संबंधित अधिकारी पर महिला कर्मचारियों ने Harassment, Misbehavior जैसे गंभीर आरोप लगाए थे इन शिकायतों के आधार पर एक जांच समिति का गठन किया गया था, परंतु जांच की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है।हैरानी की बात यह है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक का अन्य क्षेत्र में स्थानांतरण कर दिया गया है जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह तबादला उन्हें जांच से बचाने के उद्देश्य से किया गया है।
इस संदर्भ में कर्मचारियों और श्रमिक संगठन का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा जानबूझकर अधिकारी को संरक्षण दिया जा रहा है इस मामले में श्रमिक संगठन ने भी हस्तक्षेप करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जांच को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से नहीं किया गया तो वे आंदोलन की भूमिका ले सकते हैं।
एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक संबंधित अधिकारी को क्षेत्र से रिलीव नही किया जाना चाहिए। चूंकि अचानक तबादले से यह संदेश जा रहा है कि प्रबंधन द्वारा महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा हैयदि जांच निष्पक्ष नहीं होती तो इससे न केवल कर्मचारियों का विश्वास टूटेगा बल्कि प्रबंधन की छवी पर भी प्रश्नचिह्न लग सकता है।
इस पूरे मामले के संदर्भ में प्रबंधन की प्रतिक्रिया एवं उचित जानकारी के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं जांच अधिकारी से लगातार संपर्क करने पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नही दी जा रही है।
0 Comments