WCL बल्लारपुर 3&4 फिट अंडर ग्राउंड कर्मचारी की धम घुटने से मौत

 










WCL बल्लारपुर 3&4 फिट अंडर ग्राउंड  कर्मचारी की धम घुटने से मौत  

◾खान प्रबंधक की लापरवाही से कर्मचारी की मौत

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ) : बल्लारपूर वेकोली उप क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के अंतर्गत आने वाली बल्लारपुर 3&4 फिट अंडर ग्राउंड  कर्मचारी का खदान के अंदर धम घुटने से मौत होने की खबर सामने आया है।

खान प्रबंधक की लापरवाही से कर्मचारी की मौत हो गई है।

मृतक का नाम रमेश बोबडे दिनांक 2/6/2025 को दूसरे पाली में काम कर रहा था। सूत्रों द्वारा पता चला कि कर्मचारी का अंदाजा रात 9:00 बजे खदान में अचानक तबीयत बिगड़ गई व सिप्ट मॅनेजर को सूचित किया गया था। लेकिन सिप्ट मैनेजर ने तुरंत कोई सहायता नहीं दिया, जिसके कारण  अंडर ग्राउंड कर्मचारी रमेश बोबडे की मौत हुई है।

विश्वासनिय सूत्रों द्वारा पता चला कि मृतक कर्मचारी को पैदल  जाहां से दुषीत प्रदुषित हवा का प्रवाह निकलता है। उस  मार्ग से लाया गया,और मृतक कर्मचारी को पैदल पैदल चलाते हुए लाने का खबर है।

पैदल चलते हुए आने से ज्यादा समय लगा मृतक रमेश बोबडे का सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिस के कारण कर्मचारी रमेश बोबडे की मौत हो गई। बल्लारपुर 3&4 फिट अंडर ग्राउंड में कोई सुविधा नहीं होने के कारण कर्मचारी की मौत हुई है। इस से पहले भी कई कर्मचारियों कि मौत से संघर्ष करते हुए अपनी जान दे दी हैं। लेकिन वेकोली बल्लारपूर ने अबतक कोई संज्ञान नहीं लिया है।




Post a Comment

0 Comments